बाबा रामदेव ने रणवीर सिंह से कराया ऐसा डांस की उनकी बोलती हो गयी बंद, देखे वीडियो
बाबा रामदेव ने रणवीर सिंह से कराया ऐसा डांस की उनकी बोलती हो गयी बंद, देखे वीडियो
बाबा रामदेव अक्सर अपने बयानों के चलते और खास अंदाज को लेकर सुर्ख़ियों में बनें रहते हैं। इसी कड़ी में बताना चाहते है कि एजेंडा आज तक के पहले दिन के खास मेहमान बनकर आये थे रणवीर सिंह। जिसने जहां भी उनकी अपीयरेंस देखी होगी, उनकी एनर्जी को नोटिस किया होगा। ऐसे में उम्मीद यही थी कि एजेंडा के अपने सेशन में रणवीर ऐसे ही पावरपैक्ड अंदाज में दिखेंगे। आते ही उन्होंने माधुरी दीक्षित के मोहिनी के स्टाइल में सभी को नमस्कार किया। मंच पर आते ही अहसास हो गया कि ‘एंटरटेनमेंट फॉद द इवनिंग’ अब आ गया है। और ऐसा हुआ भी, क्योंकि फिल्म ‘बेफिक्रे’ को प्रमोट करने के अलावा उन्होंने बाबा रामदेव के साथ भी खूब मस्ती की।
बता दे कि उन्हें कहाँ पता था कि मस्ती में जब वह बाबा रामदेव की चुटकी लेंगे तो बदले में उनको ही जूते उतार कर योग करना पड़ेगा. रणवीर अपने अंदाज में दर्शकों से मुखातिब थे और इसी बीच बाबा की एंट्री हो गई. रणवीर ने उनको डांस के लिए बुलाया तो उन्होंने योग करने की शर्त रख दी। फिर क्या था इसे रणवीर ने तुरंत मान लिया। मंच पर आते ही बाबा ने योग के अपने पेच दिखाए तो रणवीर उनके आगे नतमस्तक हो गए। इसके बाद बाबा ने उनको सूर्य नमस्कार भी साथ कराया। यह भी पढ़े-मैदान पर फुटबॉल खेलते नजर आये बाबा रामदेव, देखते रह गए बॉलीवुड सितारे
जब बाबा मंच से उतरे तो रणवीर बुरी तरह पसीने में भीग गए थे। इस पर रणवीर ने उनकी चुटकी ली कि उनका पूरा शरीर रो रहा है! और ज्यादा योग करते तो उनकी पैंट भी फट जाती और वहां मौजूद उनकी फैन्स यानी गर्लफ्रेंड्स के आगे उनका कचरा हो जाता।
इस पर रणवीर ने अपने अंदाज में डायलॉग सुनाया कि बाबाजी की पावर पर संदेह नहीं करते, क्योंकि 5 मिनट में जो आपको अपना भक्त बना दें उसे कहते हैं बाबा रामदेव! इसी बीच रणवीर ने बाबा रामदेव से सिक्स पैक बनाने का तरीका भी पूछा तो बाबा ने उनको प्राणायाम बता दिया। यह भी पढ़े-सोनम,रणवीर को सोशल मीडिया पर देखने को उत्सुक हैं सनी
इस हंसी-मजाक के दौर में रणवीर ने बाबा रामदेव को ऑफर भी दे दिया कि वह पतंजलि के ब्रैंड एंबेसेडर बनना चाहते हैं और इस योग के लिए उनको बाबा की ओर से हैंपर भी मिलना चाहिए. और वह बाबा रामदेव की बायोपिक में उनका रोल करना चाहते हैं।
वही दूसरी तरफ बातों ही बातों में रणवीर ने बाबा रामेदव को ‘कॉफी विद करण’ पर जाने की सलाह भी दे डाली। जिसका जवाब बाबा रामदेव ने यूं दिया कि वह कॉफी नहीं पीते इसलिए करण के शो की बजाय एजेंडा आज तक में आते हैं।
बाबा के साथ फन टाइम
एजेंडा आज तक 2016 में आए बाबा रामदेव से भी रणवीर से खूब मजाक किया। मंच पर उनके साथ ‘बाजीराव मस्तानी’ के ‘मल्हारी’ गाने पर ‘डांसिंग योगा’ किया। वीडियो देखने के लिए नीचे क्लिक करें-
Comments
Post a Comment