Posts

Showing posts with the label Bollywood Star

शो के दौरान करण जौहर ने सहलाया करीना का बेबी बंप, नाराज हुई करीना कहा 'दूर हटो'

Image
करीना को ‘ग्लैमर डीवा ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया 18 दिसम्बर की शाम को लक्स गोल्डन रोज अवार्ड्स का टीवी पर टेलीकास्ट हुआ। शो में कई दिग्गज बॉलीवुड सितारे शामिल हुए। जिन्होंने शो में जमकर मस्ती और डांस परफॉरमेंस किया। शो में कई दिग्गज सितारों को अवार्ड्स से सम्मानित किया गया। इनमें सैफ अली खान की पत्नी करीना कपूर भी शामिल थी जिन्हें ‘ग्लैमर डीवा ऑफ द इयर’ का पुरस्कार दिया गया। इस दौरान जब करीना अवार्ड लेने स्टेज पर पहुंची तो शो को होस्ट कर रहे करण जौहर और अर्जुन कपूर ने कुछ ऐसा किया जिससे करीना ने उन्हें पीछे हटने के लिए कहा। जी हां जैसे ही करीना स्टेज पर पहुंची करण और अर्जुन कपूर ने उनकी खिचाई करना शुरू कर दिया। स्टेज पर पहुंची करीना कपूर से करण ने पूछा ‘उन्होंने अपने बच्चे का नाम क्या सोचा है’? इस पर करीना ने कहा कि आप मुझसे पर्सनल सवाल नहीं पूछ सकते हैं। ये भी पढ़ें: नेहा धूपिया के सवालों पर क्लीन बोल्ड हुए सिक्सर किंग युवराज सिंह मामला बिगते हुए देख करण ने कहा कि आप प्रेग्नेंसी के दौरान भी ज्यादा खूबसूरत दिखती हो। करण ने कहा कि बेबो ऐसी पहली एक्ट्रेस हैं जिन्...

सलमान सोहेल और अरबाज ने किया कॉफी विद करन में धमाल

Image
सुपरहिट टॉक शो कॉफी विद करण का यह 5वां सीजन चल रहा है। शो के 100वें एपिसोड में सलमान खान आपने भाईयों के साथ नजर आएंगे। पिछले सीजन में सलमान खान ने शो पर आकर कई ऐसे खुलासे किए जो सुर्खियां बनें। इस बार सलमान अकेले नहीं है इस बार उनके भाई अरबाज और सोहैल भी उनके साथ मस्‍ती करते हुए नजर आयेंगे। शो के शुरुआत में ही ट्विंकल खन्‍ना के बोल्‍ड जवाबों और बिंदास अंदाज के बाद रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को एक साथ देख दर्शक रोमांचित हुए है। सलमान ने किया ट्वीट सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण के सेट से अपने एक तस्‍वीर पोस्‍ट की। इस तस्‍वीर में सलमान करण के साथ सोहैल और अरबाज खान भी हैं। सलमान के इस ट्वीट के बाद करण ने उन्‍हें ट्वीट कर के धन्‍यवाद किया। 2013 में इस शो के पिछले सीजन की शुरुआत करण ने सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ की थी।  गंगा की तरह पवित्र हैं सलमान करण जौहर ने सलमान से पूछा क्या अभी भी आप गंगा की तरह पवित्र हैं। सलमान का जवाब था हां अभी तक कुछ नहीं बदला। सलमान ने हंसते हुए करण से कहा कि आप भी तो अभी तक गंगा की तरह पवित्र हैं। जब भी सलमान की शा...