सलमान सोहेल और अरबाज ने किया कॉफी विद करन में धमाल
सुपरहिट टॉक शो कॉफी विद करण का यह 5वां सीजन चल रहा है। शो के 100वें एपिसोड में सलमान खान आपने भाईयों के साथ नजर आएंगे। पिछले सीजन में सलमान खान ने शो पर आकर कई ऐसे खुलासे किए जो सुर्खियां बनें। इस बार सलमान अकेले नहीं है इस बार उनके भाई अरबाज और सोहैल भी उनके साथ मस्ती करते हुए नजर आयेंगे। शो के शुरुआत में ही ट्विंकल खन्ना के बोल्ड जवाबों और बिंदास अंदाज के बाद रणबीर कपूर और रणवीर सिंह को एक साथ देख दर्शक रोमांचित हुए है। सलमान ने किया ट्वीट सलमान ने अपने ट्विटर अकाउंट पर कॉफी विद करण के सेट से अपने एक तस्वीर पोस्ट की। इस तस्वीर में सलमान करण के साथ सोहैल और अरबाज खान भी हैं। सलमान के इस ट्वीट के बाद करण ने उन्हें ट्वीट कर के धन्यवाद किया। 2013 में इस शो के पिछले सीजन की शुरुआत करण ने सलमान और उनके पिता सलीम खान के साथ की थी। गंगा की तरह पवित्र हैं सलमान करण जौहर ने सलमान से पूछा क्या अभी भी आप गंगा की तरह पवित्र हैं। सलमान का जवाब था हां अभी तक कुछ नहीं बदला। सलमान ने हंसते हुए करण से कहा कि आप भी तो अभी तक गंगा की तरह पवित्र हैं। जब भी सलमान की शा...